logo

*चन्द्रशेखर बाबा केशव महाविद्यालय परिसर में रंगोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम* ★ बच्चों ने गुरूजनों गणमान्य लोगों एवं

*चन्द्रशेखर बाबा केशव महाविद्यालय परिसर में रंगोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम*

★ बच्चों ने गुरूजनों गणमान्य लोगों एवं आपस मे रंग अबीर खेल किया अपने खुशी का इजहार★

चिलकहर (बलिया) वैश्विक महामारी कोरोना से भयाक्रांत अस्तव्यस्त जन जीवन विशेष कर नौनिहालों के जीवन मे सकरात्मक ऊर्जा का रंग भरने के लिए महाविद्यालय परिवार द्वारा सनातन धर्म के समरसता आपसी सौहार्द के पर्व बसन्तोत्सव पर चन्द्र शेखर बाबा केशव महाविद्यालय संवरा के प्रांगण मे होली के अवकाश के पूर्व "होली की उमंग बच्चों के संग" के तहत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें चन्द्र शेखर बाबा केशव महाविद्यालय, सुनील कुमार इण्टर कालेज, एस के एकेडमी के बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ गुरुजनों क्षेत्र के गणमान्य लोगों को रंग अवीर गुलाल लगा कर उनसे आशिर्वाद प्राप्त किया। आपस मे भी एक दूसरे का रंग अबीर लगा खुशी मनाया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर सर्वेश पांडे प्राचार्य डीसीएसके पीजी कॉलेज मऊ, विशिष्ट अतिथि डाँक्टर देवेन्द्र नाथ सिह पूर्व प्राचार्य पीजी कॉलेज जमनियाँ एवं संजय यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख चिलकहर रहे।

महाविद्यालय के बच्चों द्वारा आयोजित बसन्तोत्सव महोत्सव मे अरविंद कुमार सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, मेही लाल गुप्ता मुख्य सलाहकार जीवन बीमा निगम रसडा,डाँ ब्रज भूषण चौबे पूर्व ग्राम प्रधान गोपालपुर,विनोद यादव ग्राम प्रधान संवरा, रवींद्र नाथ पाण्डेय महाविद्यालय संस्थापक, चन्द्र भूषण सिंह समाजसेवी, डाँक्टर पंकज कुमार सिंह प्रबंध निदेशक ओम साँई आई हास्पीटल संवरा, संजीव कुमार पाण्डेय जिला सह संयोजक स्वदेशी जागरण मंच बलिया, सूर्य प्रताप सिंह,विजय कनौजिया, कृष्णा पासवान सहित तीनो विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिका एवं कर्मचारी सरीक हुवे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डाँक्टर बब्बन प्रसाद वर्मा पूर्व जिला होम्यो अधिकारी तथा संचालन चन्द्र शेखर बाबा केशव महाविद्यालय संवरा के प्रबंधक सुधीर कुमार पाण्डेय ने किया।

6
16732 views